प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज। इविवि में 27 मई को नैक की पीयर टीम आ रही है। टीम के सामने सभी विभागों को पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन में यह भी बताना होगा कि अब तक उनके विभाग से कितने छात्र-छात्राओं को नौकरी मिली है। कितने पीएचडी कर चुके हैं और उनमें से कितने जेआरएफ-एसआरएफ रहे हैं। विभागों को यह भी बताना होगा कि पिछले पांच सालों में उनकी क्या उपलब्धिां रहीं, इसमें कितने सेमिनार और अन्य आयोजन किए गए हैं। इसके अलावा शिक्षकों की ओर से प्रकाशित शोध पेपर, किताबें, पेटेंट आदि की जानकारी टीम के सामने प्रभावी रूप से रखनी होगी। विभागों और उनकी लैब में उपलब्ध सुविधाएं, शिक्षक छात्र अनुपात, शिक्षकों के रिक्त पद जैसी जानकारियां भी टीम के समाने रखनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...