सीवान, नवम्बर 16 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले की आठ विधानसभा सीटों में इस बार विधान सभा चुनाव में नोटा को करीब 32 हजार 845 वोट मिले हैं। इसमें कई विधान सभा में नोटा को तीन से चार हजार वोट प्राप्त हुए। जो मतदाताओं में विकल्प पर असंतोष का संकेत दे रहा है। यह नोटा वोट उन मतदाताओं की असंतुष्टता या विकल्प की कमी को दर्शा रहे हैं। ये वोट पार्टी-विरोधी या उम्मीदवार में भरोसा न रखने वालों की तरह माने जा रहे हैं। इसतरह, की प्रवृत्ति राजनीतिक दलों के लिए एक संकेत है कि कुछ मतदाता पारंपरिक विकल्पों से नाराज़ हैं और भविष्य में उन्हें वैकल्पिक या सुधारवादी उम्मीदवारों की ओर बढ़ने की संभावना हो सकती है। विधानसभावार आए परिणाम को देखें तो सबसे अधिक दरौंदा विधान सभा में 5151, जीरादेई में 4707, दरौली में 4545, बड़हरिया में 3932, महाराजगंज में 3675...