भागलपुर, अक्टूबर 10 -- कहलगांव/पीरपैंती, हिटी। विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने गुरुवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी एवं एसएसपी हृदय कांत ने कहलगांव और पीरपैंती का दौरा किया। अधिकारीद्वय कहलगांव इंटर स्तरीय शारदा पाठशाला स्कूल भवन में और इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय मलिकपुर में बनाये गए ईवीएम डिस्पैच सेंटर गए और वहां की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। डीएम ने कहा, कहलगांव एवं पीरपैंती विधानसभा में 11 नवंबर को मतदान किया जाना है। जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस बल एवं अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ी सभी विधानसभा क्षेत्र में भेजी जा रही है। जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये कटिबद्ध है। वहीं, एसएसपी ने कहा कि पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ रोज फ्...