मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन विभाग सोमवार से विशेष अभियान शुरू करेगा। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन एक साथ 13 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना करेंगे। ये प्रचार वाहन सभी विधानसभा इलाकों में भ्रमण कर मतदाताओं को निर्वाचन और मतदान से जुड़ी विभिन्न पहलुओं से अवगत कराएंगे। डीएम ने बताया कि सुबह 11 बजे सभी प्रचार वाहनों को 11 विधानसभाओं के लिए रवाना किया जाएगा। निर्वाचन विभाग का मानना है कि एक जागरूक मतदाता लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, सशक्त एवं सहभागितापूर्ण बनाने में मददगार साबित हो सकता है। इसलिए इन वाहनों के माध्यम से मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट...