सिद्धार्थ, जून 18 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले किसी भी आयोजन के लिए लोगों को भटकना न पड़े इसके लिए अब सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक पंचायत उत्सव घर बनाने का निर्णय लिया है। न्यूनतम तीन हजार वर्ग मीटर जमीन पर पंचायत उत्सव घर के निर्माण के लिए 1.41 करोड़ रुपये की राशि खर्च हो होगी। शासन से मिले आदेश के बाद जिले में भी इसके निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है। जिले में पांच विधानसभा हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक भवनों की कमी से लोगों को अपने कार्यक्रम करने के लिए कोई ठीक जगह नहीं मिल पाती है। कई स्थानों पर तो यह बड़ी विकराल समस्या है। ऐसे में लोगों को अपने कार्य को लेकर किसी बाहरी स्थान या फिर शहरी इलाकों में जाना पड़ता है। इससे उनका पैसा अधिक खर्च हो रह...