नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने राजधानी दिल्ली में हवा में जहर घुलने के कारण खतरनाक दमघोटू प्रदूषण से लोगों बचाने के लिए आईटीओ चौक पर मास्क वितरण किया। कमेटी ने बयान जारी कर कहा कि यह भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार को बढ़ते प्रदूषण के प्रति जगाने का अभियान है। प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में मास्क वितरण अभियान चलाया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी विधानसभाओं के मुख्य बाजारों, भारी प्रदूषण वाले चौराहों और मेट्रो स्टेशनों पर दिल्ली वालों को मास्क वितरण किए। मास्क वितरण करते हुए देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने में फेल रही रेखा गुप्ता सरकार के खिलाफ दिल्ली वालों को प्रदूषण से बचाने के लिए हमने दिल्ली सभ...