अंबेडकर नगर, अगस्त 12 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। नगर पंचायत जहांगीरगंज स्थित एक मैरिज हॉल में कायस्थ परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अम्बेडकरनगर के साथ पड़ोसी संतकबीरनगर, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, फैजाबाद व गोंडा जिले के कायस्थगण शामिल हुए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय शंकर श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अपराजिता सिन्हा, महासचिव रमन श्रीवास्तव, अमरेश श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष गोरखपुर का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय शंकर श्रीवास्तव ने कायस्थों से एकजुट होने का आह्वान किया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि 2027 में कायस्थ समाज पार्टी जिले के सभी विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। कार्यक्रम के आयोजक एवं पार्टी जिलाध्यक्ष सु...