दुमका, सितम्बर 9 -- दुमका। जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने झारखंड शिक्षा परियोजना सभागार में निजी स्कूलों के प्रबंधकों को संबोधित करते हुए उनसे भारती कुमारी बनाम भारत संघ के मामले में माननीय झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पारित किए गए न्यायादेश के अनुपालन की चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय परिसर एवं छात्रावास में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए जिसका कंट्रोल रूम विद्यालय के कार्यालय में हो। विद्यालय द्वारा संचालित बसों में महिला कर्मी प्रतिनियुकत हो उसमें जीपीएस की सुविधा एवं टोल फ्री नंबर अंकित किया जाये। विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा समितियां बनाई जाए। बच्चो को यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए गुड टच बैड टच के बारे में बताया जाय।इसकी चर्चा शिक्षक एवं अभिभावक बैठक में भी किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...