दुमका, जुलाई 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार के निर्देश पर झारखंड शिक्षा परियोजना सभागार में जिले के सभी निजी स्कूलों के प्रबंधकों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका भूतनाथ रजवार ने कहा कि सभी संकुल साधन सेवी को लक्ष्य दिया गया है। एक अगस्त के पूर्व इसे पूरा करना है। किसी भी परिस्थिति में लापरवाही सहन नहीं किया जाएगा। प्रभाग प्रभारी डॉली कुमारी ने बताया कि सभी विद्यालय जिसमें निजी विद्यालय भी शामिल हैं को अपने विद्यालय में इको क्लब का गठन किया जाना है। उन्होंने कहा कि दुमका जिला राज्य स्तर पर पौधरोपण कार्य में सबसे नीचे है जबकि विभागीय सचिव के स्तर से इसकी समीक्षा की जा रही है। प्रत्येक विद्यालय के द्वारा अनिवार्य रूप से लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शत प्रतिशत बच्चों से पौधरोपण कराया ज...