रांची, सितम्बर 8 -- कर्रा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्रा की अध्यक्षता में बीएलटीएफ की बैठक हुई। इसमें सभी को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत 15 सितंबर को सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक से 19 आयु वर्ग के सभी बच्चों को टैबलेट खिलाया जाएगा। साथ ही सभी नीजी विद्यालयों के बच्चों को भी इस अभियान का लाभ दिया जाएगा। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि बच्चों को बताया जाए कि सभी घर से खाना खाकर ही विद्यालय आएं। इसके लिए 14 सितम्बर को सभी विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। मौके पर बताया गया कि उक्त तिथि में जो बच्चे किसी कारणवश छुट जातें हैं, तो उन्हें 19 सितम्बर को मॉप आप राउंड में शामिल कराना है। इसमें जो बच्चे विद्यालय मे...