श्रावस्ती, जुलाई 4 -- इकौना, संवाददाता। मंडल संयुक्त शिक्षा निदेशक ने माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता व नामांकन में सुधार, बच्चों के स्वास्थ्य समेत अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि मानक पूरा न होने वाले विद्यालयों पर कार्रवाई होगी। देवीपाटन मंडल संयुक्त शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता शुक्रवार को श्रावस्ती पहुंचे। उनकी अध्यक्षता में जगतजीत इंटर कालेज इकौना में जनपद स्तरीय प्रधानाचार्य परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में राजकीय, एडड व वित्तपोषित विद्यालय के प्रधानाचार्य शामिल हुए। शिक्षा निदेशक ने कहा कि जुलाई का महीना शिक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सभी प्रधानाचार्य स्कूल चलो अभियान के तहत विद्यालयों में नामांकन बढ़ाएं। एक वृक्ष मां के नाम से लगाएं। जिन विद्याल...