अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा और जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास विकसित की जाएं। जहां छात्र-शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो। डीएम ने कहा कि अब विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं बेहतर हो चुकी हैं, इसलिए शैक्षणिक कार्य अनुशासन एवं गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं विकास खंड अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो कार्य अपूर्ण हैं, उन्हें शीघ्र पूरा कराया जाए। जहां धन की कमी है, वहां क्षेत्र पंचायत, वित्त आयोग अन्य निधियों का उपयोग कर विकास कार्य कराए जाएं। बैठक में बताया गया कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष...