सुल्तानपुर, जुलाई 6 -- सुलतानपुर,संवाददाता। एडीएम प्रशासन गौरव शुक्ला की अध्यक्षता में शनिवार को दिव्यांगजन के लिए सुलभ चुनाव प्रक्रिया के लिए किए जा रहे उपायों की निगरानी और मूल्यांकन के लिए जिला निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। एडीएम की ओर से दिव्यांग मतदाताओं की मतदान केंद्रवार मैपिंग सुनिश्चित कराने के बारे में सभी को जानकारी दी गई। इसमें दिव्यांगता का प्रकार और दिव्यांग मतदाताओं के बारे में अभी तक के डेटा का रख-रखाव शामिल है। एडीएम- ई गौरव शुक्ला ने कहा कि जिन दिव्यांगजन का नाम अंकित है, उनकी पहचान की जाए और मतदाता सूची में उनके नामांकन की सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन शसक्तीकरण, चिकित्सा विभाग सहित एनजीओ को निर्देशित क...