रामगढ़, सितम्बर 10 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग की ओर से जिले में किए जा रहे कार्यों को लेकर बुधवार को डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान डीसी ने मध्याह्न भोजन अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान उनके द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुरूप बच्चों को मध्यान भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मध्याह्न भोजन अंतर्गत कार्यरत रसोइयों का आयुष्मान कार्ड व पेंशन संबंधित कार्यों की समीक्षा के क्रम में उन्होंने शेष बचे रसोइयों का आयुष्मान कार्ड बनवाने व उनके पेंशन शुरू करने को लेकर गंभीरता पूर्वक कार्य करने एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय करने का दिशा निर्देश दिया। विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय आदि की समीक्षा करते हुए डीसी ने जिन विद्यालयों में जलापूर्ति की उपलब्धता नहीं...