लखीसराय, नवम्बर 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के अनाथ बच्चों का सर्वेक्षण शुरू किया जा रहा है। इन बच्चों की परिवार आधारित देखभाल को सुनिश्चित करने के लिए उन्हें केंद्र प्रायोजित स्पॉन्सरशिप योजना एवं राज्य प्रायोजित परवरिश योजना के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने सभी विद्यालय प्रधानों को सूची पत्र के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देशों के अनुसार, विद्यालयों को अपने संस्थान में अध्ययनरत ऐसे बच्चों की सूची तैयार करनी है, जो अनाथ हैं या जिनकी मां या पिता में से कोई एक नहीं है तथा वे निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। विद्यालयों को ऐसे बच्चों की जानकारी वि...