अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों को आदेश दिया है कि वे अपनी प्रोफाइल और विवरण परिषद की वेबसाइट पर अपडेट करेंगे। इसमें भवन, सुविधाएं, मान्यता, पढ़ाए जाने वाले विषय, प्रधानाचार्य, शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का पूरा ब्योरा दर्ज करना अनिवार्य किया गया है। साथ ही विद्यालय की लोकेशन और उपस्थिति से जुड़ी जानकारी सही सही भरनी होगी। डीआईओएस प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि विद्यालय को अपने गेट से ली गई फोटो अपलोड करनी होगी। जिस पर स्कूल का नाम स्पष्ट दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय यह सुनिश्चित करें कि जिन शिक्षकों और कर्मचारियों ने स्कूल छोड़ दिया है उनका नाम हटाकर नए शिक्षकों/कर्मचारियों का नाम जोड़ दिया गया है। मोबाइल नंबर भी सही दर्ज किए जाएं ताकि परीक्षा और कॉपी...