मुंगेर, अगस्त 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता। पिछले कई दिन से लगातार हो रही बारिश और जगह-जगह जलजमाव के बीच शहरी क्षेत्र के सभी 45 वार्ड में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के बीच डेंगू का संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गयी है। बावजूद नगर निगम की ओर से डेंगू से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर सभी वार्ड में फॉगिंग, एंटी लार्वा और ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है। नगर निगम प्रशासन का दावा है कि सभी वार्ड में एंटी लार्वा छिड़काव सफाई कर्मियों द्वारा कराया जा रहा है। जिसका जियो टैग फोटो प्रतिदिन अपलोड होता है। ब्लीचिंग सभी वार्ड जमादार को उपलब्ध कराया गया है। लेकिन हकीकत यह है कि सभी वार्ड में प्रतिदिन ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं होता। दूसरी ओर सफाई प्रभारी की मानें तो एंटी लार्वा छिड़काव करने वाली 8 मशीन खराब है। किसी का स्विच खरा...