बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- सभी वार्ड पार्षदों को मिला लैपटॉप, स्वच्छता का गुर सीखने जाएंगे इंदौर नगर परिषद राजगीर के बोर्ड की बैठक में लगी मुहर नगर परिषद को स्वच्छ और सुंदर बनाने की तेज हुई कवायद फोटो : राजगीर बोर्ड : राजगीर नगर परिषद में बुधवार को बोर्ड की बैठक में शामिल मुख्य पार्षद जीरो देवी व अन्य। राजगीर, निज संवाददाता। नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक में बुधवार को सभी वार्ड पार्षदों को लैपटॉप दिया गया। अब वे नगर परिषद से जुड़े और अपने वार्ड से जुड़े विभिन्न कार्यों का लेखा-जोखा लैपटॉप में दर्ज रख सकेंगे। साथ ही स्वच्छता का गुर सीखने के लिए वे इंदौरा नगर निगम जाएंगे। बोर्ड की बैठक में स्वच्छता, यातायात व बाइपास निर्माण पर हुई चर्चा। मुख्य पार्षद जीरो देवी ने कहा कि हम शहर के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए नगर परिषद क्षे...