मुंगेर, फरवरी 23 -- जमालपुर। नगर परिषद जमालपुर प्रशासन ने वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश करने की तैयारी में जुट गया है। बजट के पूर्व नप के 36 वार्डों में वार्ड सभा 24 से 28 फरवरी तक आयोजित होगी। वार्ड सभा में संबंधित वार्ड पार्षदों की अध्यक्षता में होगी। नप प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त कर्मी भी मौजूद रहेंगे। नप प्रशासन ने इससे संबंधित एक पत्र भी जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि जिन वार्डों में विकास कार्य रुके हैं तथा जहां समस्याएं हैं, वहां के पार्षद व वार्डवासियों से अवगत होकर दूर करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही वार्षिक बजट में शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि नप प्रशासन ने वर्ष 2024-25 में कुल 134.58 करोड़ का वार्षिक बजट पेश किया था, तथा इसमें 5.13 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा भी दर्शाया था। उक्त बजट में शहरी गरीबों को लिए बहुमंजिला...