बेगुसराय, जून 6 -- बीहट, निज संवाददाता। बीहट नगर परिषद कार्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को सामान्य बोर्ड की बैठक में कई निर्णय लिये गये। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद बबीता देवी ने की। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि की गई। कई वार्ड सदस्यों ने बैठक के दौरान उठाये गये मुद्दों को कार्यवाही पुस्तिका में अंकित नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की। वार्ड पार्षदों ने कहा कि 11 अप्रैल को हुई बैठक में कई वार्ड पार्षदों ने नगर पालिका अधिनियम के अनुरूप प्रत्येक माह बैठक नहीं होने, बीहट नप कार्यालय के लिए कई जगहों का सुझाव दिया था, आज जब 11 अप्रैल को हुई बैठक की कार्यवाही पुस्तिका सदस्यों को मिली तो कार्यवाही पुस्तिका से उक्त सारे मुद्दे गायब मिले। वार्ड सदस्यों ने 72 घंटे के भीतर बैठक की कार्यवाही की कॉपी वार्ड सदस्यों को उपलब्ध कराने की मांग ...