गोरखपुर, सितम्बर 20 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर नगर निगम सभी 80 वार्डों में बांस, गाय के गोबर, मूत्र, मिट्टी, भूसा और चूना मिला कर 'बाम्बू-काऊ डंग-मड हाउसका निर्माण करेगा। इस अभिनव परियोजना की शुरुआत राप्तीनगर वार्ड से होगी। यह हाउस वार्ड कार्यालय के रूप में इस्तेमाल में लाया जाएगा। गुजरात की फर्म मनीष बम्बू वर्क के ईश्वर भाई ने नगर निगम को इसके लिए प्रस्ताव दिया है। यह निर्माण परंपरागत तकनीक और आधुनिक कार्यप्रणाली का मेल है। इसमें मुख्य रूप से संरचना बांस से बनेगी, जो मजबूत और टिकाऊ होता है। दीवारों की लिपाई गाय के गोबर, गो मूत्र, भूसा और मिट्टी से की जाएगी, जिससे यह थर्मल इंसुलेशन प्रदान करेगा और पूरी तरह से इको-फ्रेंडली रहेगा। राप्तीनगर वार्ड में सीएम ग्रिड योजना के तहत बनाई जा रही मॉडल सड़क के साथ यह पहला बाम्बू-काऊ डंग-मड हा...