पटना, नवम्बर 12 -- संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार में दूसरे और आखिरी चरण का मतदान भी सम्पन्न हो गया। सबसे बड़ी बात, मतदान के आंकड़े बता रहे हैं कि इस बार महिलाओं सहित सभी वर्ग के लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। यह बिहार के लोगों में बढ़ते जागरूकता के स्तर का द्योतक है। श्री चौधरी ने बताया कि हालांकि शुरू में ही विपक्ष ने पूरे चुनावी प्रक्रिया पर प्रश्न चिह्न लगाने की कोशिश एसआईआर और वोट चोरी जैसे मिथ्या एवं बेबुनियाद आरोप के माध्यम से की। मगर धीरे-धीरे एसआईआर के पूरा होने और नई मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ उनके सभी आरोपों की हवा निकल गई और आज वे भी चुनावी प्रक्रिया में सहजता से शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने चुनावी नतीजे बिहार के विकास एवं अमन-चैन के हित में आने की प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...