समस्तीपुर, सितम्बर 13 -- बिथान। हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रखंड स्थित अग्रसेन भवन में शुक्रवार को चौपाल जाति महासभा का सातवां एक दिवसीय जिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामनरेश दास ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए हुए हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता राजकुमार राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार चौपाल जाति सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों के जीवन स्तर के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने प्रदेश की एनडीए सरकार के द्वारा ही समाज के दबे कुचले,शोषितों,वंचित वर्गों के कायाकल्प किए जाने की बात दोहराया। उन्होंने कहा कि चौपाल जाति महासभा के तत्वाधान में आयोजित सातवां एक दिवसीय महासम्मेलन का मुख्य उद्दे...