कटिहार, सितम्बर 24 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। शहर के राजेंद्र स्टेडियम में एनडीए का कटिहार विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय में राज्यमंत्र राज भूषण चौधरी, राज्य सरकार के मंत्री राजू सिंह, मंत्री लेसी सिंह, सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत, पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, मेयर उषा देवी अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, बरारी विधायक विजय सिंह, एमएलसी अशोक अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल चौधरी, दुलाल चंद गोस्वामी, जिप अध्यक्ष रश्मि सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, जदयू जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय मुख्य रूप से मौजूद थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। राज्य में एक बार फिर से एनडीए की स...