अररिया, फरवरी 2 -- नरपतगंज, एक संवाददाता नरपतगंज के भाजपा विधायक जयप्रकाश यादव ने कहा कि केन्द्रीय बजट गरीब, युवा, अन्नदाता किसान, महिलाओं, रोजगार आदि की घोषणाओं के साथ सभी वर्गों का बजट है। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान देश का 'विकसित भारत बनाने पर है। मिडिल क्लास को राहत देते हुए न्यू टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख रुपये सालाना तक की इनकम को आयकर के दायरे से बाहर रखने का ऐलान किया। इससे नौकरीपेशा वर्ग के करोड़ों लोगों को फायदा होगा। यह बजट सभी वर्गों के लिए हितकारी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...