लातेहार, मार्च 4 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। मनिका विस क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रामचन्द्र सिंह ने झारखंड राज्य विस में पेश बजट को सभी वर्गों के हित मे बताया है। कहा कि इस बार का बजट सबसे अच्छा बजट है। इससे सभी लोगो को लाभ मिलेगा। विधायक रामचन्द्र सिंह ने कहा कि बजट में पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए पलामू किला,मण्डल डैम परियोजना का विकास के लिए लाया गया है। झारखंड जिस उद्देश्य से बना था ,इस बजट के माध्यम से उस उद्देश्य की पूर्ति की ओर यह राज्य बढ़ रहा है। उन्होने बताया कि उनकी मांग पर मनिका विस के स्थानीय लोगो को रोजगार की संभावना बजट में शामिल किया गया है। इस क्षेत्र के लोगो को ही रोजगार उपलब्ध कराया जाने का प्रावधान लाया गया है। विधायक ने कहा कि मनिका विस में पड़ने वाले बेतला नेशनल पार्क,वन्यप्राणी आश्रयणी और महुआडांड़ भेड़िया आश्रयणी के लिए...