रांची, अगस्त 4 -- राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी गुरु जी के निधन की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे और अपनी शोक संवेदना प्रकट की। परिमल नाथवानी ने कहा कि हेमंत सोरेन में मुझे एक शोक संतप्त पुत्र के अलावा अपने पिता के कार्यों और विरासत को आगे ले जाने की अटूट कर्मठता और प्रतिबद्धता की छवि दिखाई। गुरुजी एक किंवदंती समान महान व्यक्ति थे, जो न केवल आदिवासी समाज अपितु समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य करते थे। उनके निधन से झारखंड ने एक महान भूमि पुत्र को खोया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...