बागपत, अक्टूबर 27 -- आजमपुर मुलसम गांव में आयोजित राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि भारतरत्न चौधरी चरण सिंह आजीवन जातिय भेदभाव उन्मूलन के लिए अग्रणीय रहे और ग्रामीण विकास को बढ़ावा दिया। कार्यक्रम में बोलते मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह ने शुगर मिलों की स्थापना करवाई और किसान मजदूर हित के लिए आजीवन संघर्ष किया। चौधरी जयंत सिंह को किसानों, मजदूरों,वंचितों और युवाओं का सच्चा हितैषी बताते हुए कहा कि जयंत सिंह के नेतृत्व में कौशल विकास, शिक्षा और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। छपरौली विधायक डा. अजय कुमार ने कहा कि जयंत चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो रहा है। शिक्षा,सड़क, स...