शाहजहांपुर, मार्च 8 -- मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में पुलिस महानिरीक्षक डा. राकेश सिंह, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश एस, नगर आयुक्त डा. विपिन कुमार मिश्र की उपस्थिति में आगामी त्यौहार होली एवं छोटे व बड़े लाट साहब के जुलूस आयोजकों के साथ पीस कमेटी की बैठक कोतवाली में आयोजित की गई। मंडलायुक्त ने कहा कि चली आ रही लाट साहब जुलूस की परंपरा को सौहार्दपूर्ण ढंग से शांति पूर्वक मनाए। मंडलायुक्त बोली कि यह तीसरी बार है कि मैं इस जुलूस की बैठक कर रही हूं। यह आप लोगों का जुलूस है, मिलकर निकाले। सभी लोग जुलूस का स्वागत फूलों से करें, जो कमियां रह गई, उनको जल्द पूर्ण करा लिया जाएगा। कोई घटना होती है तो उस पर त्वरित कार्यवाही होगी। सभी लोग विश्वास बनाए रखें। उन्होंने कहा कोई भी त्योहारों के कार्यक्रमों में व्यवधान डालेगा उसे पर त्...