सीतापुर, अगस्त 8 -- सीतापुर, संवाददाता। आगामी 10 से 28 अगस्त तक फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराए जाने के लिए सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को लेकर गुरुवार को सीएमओ कार्यालय में संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के सहयोग से एक संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत फाइलेरिया रोधी दवाएं आइवरमेक्टिन, डाईइथाईल कार्बामजीन(डीईसी) और एल्बेंडाजोल की खिलाई जाएगी। फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है। यह एक लाइलाज बीमारी है। मुख्य लक्षण पैरों व हाथों व पुरुषों में अंडकोष एवं महिलाओं के स्तनों में सूजन है। उन्होंने बताया कि इस बार 45.74 लाख लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का लक्ष्य है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. दीपेंद्र वर्मा ...