एटा, जुलाई 29 -- मेडिकल कालेज में ग्राउंड फ्लोर पर चारो लिफ्ट खराब होने की सूचना चस्पा देखकर प्राचार्य डा. रजनी पटेल का पारा चढ़ गया। उन्होंने सूचना चस्पा होने के बारे में जानकारी ली लेकिन कोई भी जानकारी नहीं दे सका कि यह सूचना किसने चिपकाई है। सीसीटीवी कैमरों में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंगलवार दोपहर 11 बजे के लगभग मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. रजनी पटेल नई बिल्डिंग स्थित चिकित्सा विंग में पहुंची। जहां ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट के बाहर खराब होने की सूचना चस्पा मिली। दूसरी ओर लिफ्ट में कोई सहायक उपलब्ध नहीं की सूचना चिपकी मिली। जबकि मौके पर उनको दो लिफ्ट संचालित होते हुए मिली। लिफ्ट संचालन के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई है। गलत सूचना दीवार पर चस्पा देकर प्राचार्य का पारा चढ़ गया। उन्होंने जिम्मेदारों को मौके पर बुलाया और उनस...