सिमडेगा, मार्च 1 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। बीडीओ नूतन मिंज की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड में संचालित योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मनरेगा की योजनाओं में मानव सृजन बढ़ाने का निर्देश देते हुए सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही मोरम पथ योजना पर भी विशेष चर्चा की। बीडीओ ने अधूरे कुंआ को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। अबुआ आवास योजना की समीक्षा करते हुए अधूरे अबुआ आवास को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। पीएम आवास की समीक्षा करते हुए सभी पंचायत में जल्द सर्वे पूरा कर रिपोर्ट देने को कहा। वही 15 वित्त आयोग के तहत चल रही योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में सभी राजस्व ग्राम में ग्राम सभा कर सिद्धु कान्हू पार्क बनाने का निर्देश दिया। बैठक में कई लोग उपस्थित थे। -

हिंदी...