मधुबनी, मार्च 16 -- मधेपुर, निसं.। झंझारपुर के एसडीपीओ पवन कुमार ने शनिवार को भेजा थाना पर लंबित कांडों की समीक्षा की तथा निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने थानाध्यक्ष एवं केस अनुसन्धानकों को लंबित कांडों को निर्धारित समय में निष्पादन करने का निर्देश दिया। इसके अलावे थाना में दर्ज आपराधिक मामलों में फरार चल रहे अपराधियों तथा वारंटियों के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। एसडीपीओ पवन कुमार ने लंबित व विशेष प्रतिवेदित कांडों के त्वरित निष्पादन के अलावे थाना क्षेत्र में गश्ती को और तेज करने तथा सघन वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया। मौके पर थानाध्यक्ष सूरज कुमार, अपर थानाध्यक्ष वशिष्ट कापर, पीएसआई आयुष कुमार झा, पीएसआई सोमी कुमारी, एसआई विद्या भूषण चौबे, एसआई उमेश पांडेय, एएसआई राज कुमार सिंह, एए...