सीतामढ़ी, जून 21 -- सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। सभी रोगों का इलाज योग से भी संभव होता है। कहा भी गया है कि करें योग रहे निरोग। वर्तमान समय में योग शिक्षा लेने के लिए युवाओं में रूझान बढ़ा है। योग शरीर को फिट रखने के साथ ही कई रोगों से बचाव भी करता है। जिसको लेकर युवा, वृद्ध, महिलाएं व बच्चें भी सुबह शाम पार्क व खेल मैदान में योग करते नजर आते है। जेएस कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी योग शिक्षक डॉ. संतोष कुमार गौड़ ने बताया कि सभी रोगों का इलाज योग के माध्यम से होता है। बताया कि थायराइड के लिए सर्वागासन, उष्ठ आसन, ग्रीवा घूर्णन, सिंह आसन, उज्जयी प्राणायाम किया जाता है। इन आसनों व प्राणयाम के माध्यम से थायराइड का इलाज संभव है। महायोग क्रिया से स्वास्थ रहेगा जीवन : थायराइड, मोटापा, आर्थराइटिस, डायबिटीज के लिए महायोग क्रिया रामबाण है। फेफड़े मज...