जहानाबाद, दिसम्बर 3 -- जिलाधिकारी ने मंडई वीयर परियोजना के लिए आयोजित शिविर का किया निरीक्षण सभी रैयतों एवं भू स्वामीयों को तेजी से तामीला करवाएं एवं घर-घर जाकर नोटिस वितरण का काम जल्द से जल्द कराये जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता जिलाधिकारी अलंकर्ता पाण्डेय द्वारा बुधवार को मंडई वीयर परियोजना का स्थल निरीक्षण एवं वहां पर चलाये जा रहे हैं कैंप मंडई वीयर बराज कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा अंचल अधिकारी मोदनगंज को निर्देश दिया गया कि मंडई वीयर परियोजना अंतर्गत प्रभावित रैयतों को चलाए जा रहे कैंप में एलपीसी त्वरित गति से निर्गत किया जाए। साथ ही प्रतिनियुक्ति कार्यपालक दंडाधिकारी को ऑन स्पॉट बंध पत्र ,शपथ पत्र तेजी से निर्गत करने का आदेश दिया गया। जिला भू अर्जन पदाधिकारी चन्द्र किशोर सिंह के द्वारा बताया गया कि अर्जित भूमि क...