भागलपुर, नवम्बर 25 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पूर्व रेलवे के महिला कल्याण संगठन, मालदा की अध्यक्ष मनीषा गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को मंडल रेलवे अस्पताल मालदा के सेमिनार हॉल में बेबी शो का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य माताओं एवं परिवारों को प्रारंभिक बाल्य देखभाल के प्रति प्रोत्साहित करना था, जिसमें पोषण, समय पर टीकाकरण एवं स्वस्थ पालन-पोषण के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना शामिल है। इस कार्यक्रम में 0-1 , 1-2 तथा 2-3 वर्ष , इन तीन आयु वर्गों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागी बच्चों का मूल्यांकन विकास दर, पोषण, टीकाकरण की स्थिति एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच सहित विभिन्न स्वास्थ्य एवं विकासात्मक मानकों पर किया गया। प्रत्येक आयु वर्ग के विजेताओं एवं प्रतिभागी शिशुओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। जिससे कार्य...