मधुबनी, सितम्बर 24 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा 11 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया गया। संघ के जिला शाखा के जिला मंत्री रमण प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत समाहरणालय के समीप प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी एवं शिक्षक मांगों के समाधान के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उनकी प्रमुख मांगों में सभी चारो श्रम संहिताएं रद्द की जाए, पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, कर्मचारियों को ईपीएस-95 की परिभाषित लाभ वाली पेंशन प्रणाली में लाया जाए। 8वां केन्द्रीय वेतन आयोग का गठन किया जाए। हर पांच वर्ष में वेतन संशोधन को अनिवार्य किया जाए। सभी अनुबंधित कर्मियों को नियमित किया जाए। ठेका, आउटसोर्स, दैनिक रोजगार को बन्द किया जाए। सभी रिक्त पद नियमित भर्ती से भरा जा...