लखनऊ, जून 29 -- लखनऊ, संवाददाता। विश्व रजक महासंघ की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक रविवार को दारूलशफा, ए-ब्लाक के कामन हॉल में आयोजित हुई। बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर व संत गाडगे जी महराज को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुआत हुई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश चौधरी ने कहा जो कई राज्यों में धोबी समाज के लोग को ओबीसी में शामिल किए गए हैं उन्हें एससी का दर्जा दिया जाए। जब एक संविधान है तो फिर धोबी समाज में अंतर कैसा है। हमें एक समान अधिकार मिलना चाहिए। सभी धोबी समाज को एससी का दर्जा दिए जाए। हमारे समाज के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में पप्पू कन्नौजिया , बद्री प्रसाद , लल्लू राम चौधरी, अजीत फौजी, संदीप दिवाकर, सोनाली चौधरी, हीरालाल वर्मा, संजय दत्त, संतोषी, आशा चौधरी, अशोक कनोडिया, विनोद कनौजिया समेत बड़ी सं...