सीतामढ़ी, सितम्बर 4 -- शिवहर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर बुधवार को मतदाता सूची के प्रेक्षक सह तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर राज कुमार ने कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत 1 अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप में पंजीकृत मतदाताओं में से 2 लाख 95 हजार 929 मतदाताओं से बीएलओ द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर एप के माध्यम से उसे अपलोड कर दिया गया है। वर्तमान में मात्र 0.5 फ़ीसदी मतदाताओं से ही दस्तावेज प्राप्त किया जाना है। यह भी बताया गया की 1 सितंबर तक मतदान केंद्रों पर प्रारूप 6,7 एवं 8 में दावा आपत्ति प्राप्त किया गया। 3 सितंबर तक कुल 334...