दुमका, दिसम्बर 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में कृषि विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि, उद्यान, आत्मा, पशुपालन, मत्स्य तथा भूमि संरक्षण से जुड़े सभी कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उप विकास आयुक्त ने किसानों को अधिकतम लाभ पहुंचाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी योजनाओं एवं गतिविधियों के लिए विभागीय कैलेंडर तैयार करने का निर्देश दिया। सॉयल टेस्टिंग कार्य में तेजी लाते हुए ब्लॉक स्तर पर सैंपल संग्रहण सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में यह भी बताया गया कि झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है। आत्मा परियोजना की समीक्षा...