रांची, नवम्बर 22 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ सभी जिला अस्पतालों में ट्रांस जेडर समुदाय के लिए विशेष ओपीडी का संचालन किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह निर्णय ट्रांसजेंडर समुदाय को सम्मान, अधिकार और पहचान देने की दिशा में नया अध्याय है। ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों को मजबूत करने वाले इस निर्णय से झारखंड देश का मॉडल स्टेट बन गया है। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने ट्रांस जेंडर के लिए 'सम्मान स्वास्थ्य सेवा' लागू की है। इसके तहत ट्रांसजेंडर समुदाय की विशिष्ट जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विशेष चिकित्सा सुविधा के साथ ही काउंसिलिंग सेवाएं दी जाएंगी। इसके लिए डॉक्टर, नर्स और पारामेडिकल को सेंसिटिविटी एवं व्यवहार प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि हर ट्रांसजेंडर नागरिक की गरिमा पूरी त...