पीटीआई, जुलाई 23 -- बुधवार को पाकिस्तान की तरफ से एक बड़ा कूटनीतिक घटनाक्रम सामने आया। पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों पर "गंभीर और सार्थक वार्ता" के लिए तैयार है, लेकिन भारत का सख्त रुख बरकरार है। यह बयान उस समय आया है जब दो महीने पहले भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान नियंत्रित क्षेत्रों में आतंकवादी ढांचों पर एयर स्ट्राइक की थी। शहबाज शरीफ ने यह टिप्पणी ब्रिटेन की उच्चायुक्त जेन मैरियट से मुलाकात के दौरान की। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि इस मुलाकात में दक्षिण एशिया और मध्य-पूर्व की क्षेत्रीय स्थिति पर भी चर्चा हुई।भारत की दो टूक: सिर्फ POK और आतंकवाद पर होगी बात भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल दो बिंदुओं पाक अधिकृत कश्मीर (POK)...