काशीपुर, नवम्बर 5 -- काशीपुर, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक सिंघल ने कहा कि फेडरेशन देश भर में फैले वैश्य समाज को ही नहीं बल्कि हांगकांग, दुबई, नेपाल, थाईलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका समेत विभिन्न देशों में भी वैश्य समाज को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनके हितों के लिए संघर्ष के लिए सदैव तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोग मिलकर सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें। प्रदेश अध्यक्ष सिंघल ने बुधवार को बाजपुर रोड स्थित एक निजी प्रतिष्ठान पर संगठनात्मक जिला काशीपुर शाखा पदाधिकारियों की बैठक कर आगामी कार्यक्रमों को साझा किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वैश्य समाज के 367 घटकों को एक सूत्र में पिरोने वाला अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन देशभर में ही नही विदेशों में भी उनके हितों के...