रुडकी, दिसम्बर 5 -- रुड़की, संवाददाता। वानप्रस्थी जन जागृति अभियान समिति द्वारा शुक्रवार को गंगनहर पुल से रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत कर्नल एमपी शर्मा ने आम जनता से इस अभियान में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन में एक दैनिक दिनचर्या के रूप में होनी चाहिए। हमें अपने घरों के आस पास साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। हमें सिर्फ ये नहीं सोचना है कि सरकार ही सफाई का काम करेगी। ये हमारा नैतिक कर्तव्य भी है। नगर निगम की सहायक नगर आयुक्त शिवानी सालार, एसपी गुप्ता, कर निर्धारक अधिकारी प्रियंका आदि ने भी स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...