लखीसराय, अगस्त 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के निमित्त सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार एब्सेंट, शिफ्टेड एवं मृत मतदाताओं की सूची सभी बूथ पर, सभी पंचायत सरकार भवन एवं प्रखंड कार्यालय में चिपका दिया गया है, साथ ही यह भी बताया गया कि बीएलए-2 के माध्यम से मतदाता सूची से संबंधित कोई भी दावा-आपत्ती अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। बैठक में यह भी बताया गया कि मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन के माध्यम से उसमें इवीएम मशीन के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा, यह मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन अलग-अलग पंचायतों में घूम घूम कर वहां के मतदाताओं क...