बरेली, जुलाई 24 -- 15 जुलाई को अखिल भारतीय सर्वेक्षण 2024-25 शुरू हो गया है। इसमें सभी महाविद्यालयों को हिस्सा लेना है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजीव सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों का डीसीएफ (डाटा कैप्चर फार्मेट) http://aishe.gov.in या http://aishe.nic.in वेबसाइट पर शीघ्र अपलोड करना होगा। वेबसाइट पर डीसीएफ-द्वितीय का प्रारूप और अन्य सर्वेक्षण संबंधी जानकारी उपलब्ध है। किसी भी तकनीकी सहायता के लिए sharmaatul110971@rediffmail.com व मोबाइल नंबर 9412604919 पर संपर्क कर समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है। कुलसिचव ने बताया कि जिन महाविद्यालयों ने वेबसाइट पर पंजीकरण करा रखा है। वह पुराने लॉगइन व पासवर्ड का उपयोग कर डेटा अपलोड कर सकते हैं। जिन महाविद्यालयों ने अभी तक पंजीकरण नहीं किया है, वहां के प्राचार्य जल्द से जल...