टिहरी, जुलाई 19 -- श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय मुख्यालय बादशाहीथौल में कुलपति प्रो. एनके जोशी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों और संस्थानों के प्राचार्यों ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन, शैक्षणिक कैलेंडर के अनुपालन, छात्रों और संस्थानों से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान पर गहन चर्चा की गई। बैठक में कुलसचिव दिनेश चन्द्रा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सीएस नेगी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रो. जोशी ने सभी वर्चुअल जुड़े प्राचार्यों का स्वागत करते हुए बैठक की कार्यवाही शुरू की। बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुपालन पर विशेष जोर दिया गया। प्रो. जो...