दुमका, फरवरी 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। संताल लाहांती बाईसी दुमका ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जिसमें आगामी 16 मार्च को सिदो, कान्हु, मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों में क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन करके संताल पारगाना के सभी छात्रों को प्रतियोगिता के प्रति जागरूक किया जाएगा, जिससे वे सरकारी नियुक्तियों में सफल हो सकें। बैठक में जोसेफ बास्की, सुलिश सोरेन, ठाकुर हांसदा, उपेंद्र मरांडी, बिमल कुमार टुडू, एमानुल हेंब्रम सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...