उन्नाव, सितम्बर 6 -- उन्नाव। एक मुकदमें की गवाही में न्यायालय पहुंचे डीजी परिवार ने शनिवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इसदौरान उन्होंने जिला महिला अस्पताल स्थित एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजात शिशुओं को दी जाने वाले उपचार की जानकारी ली। डीजी ने यहां मौजूद डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को नवजातों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। महानिदेश परिवार कल्याण डॉ. पवन कुमार शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले वार्ड दो पहुंचे डीजी ने यहां मौजूद स्टॉफ नर्स से भर्ती मरीजों की सूची दिखाने के निर्देश दिए। सूची में मौजूद मरीजों को क्या उपचार दिया जा रहा है व कितने दिनों से भर्ती हैं इसकी जानकारी भी ली। जिसके बाद वह भर्ती मरीजों के पास पहुंचे और उनसे उपचार के बारे में जानकारी ली। डीजी ने यहां तैनात स्टॉफ से मरीजों को...