बलरामपुर, नवम्बर 16 -- बलरामपुर,संवाददाता। जिले के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोग जांच व इलाज कराने के लिए पहुंचे। जांच में ज्यादातर लोग शुगर, ब्लडप्रेशर से पीड़ित पाए गए। सीएमओ डॉ मुकेश रस्तोगी ने औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को परखा। कहा कि किसी प्रकार की मरीजों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जांच के साथ उनको उचित परामर्श व जरूरी दवाएं उपलब्ध कराएं। सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेइया में आयोजित आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। केंद्र पर स्थापित सभी स्टॉल सुव्यवस्थित मिले और स्वास्थ्य कर्मी निर्धारित मानकों के अनुरूप सेवाएं देते पाए गए।सीएमओ ने पंजीकरण रजिस्टर, जांच रिकॉर्ड व उपलब्ध सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने मरीजों से उपचार, जांच और अन्य ...